उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में डेरा इस्माइल खान स्थित एक जेल पर 29 जुलाई को आतंकी हमला हुआ, जिसमें 14 लोगों की मौत हुई और 253 कैदी भाग गए।
सूत्रों के मुताबिक रात को सौ से अधिक आतंकियों ने ग्रेनेड और रॉकेट्स से जेल पर हमला किया। जेल में तैनात 200 पुलिसकर्मियों के साथ 3 घंटों तक गोलीबारी हुई। पुलिस का कहना है कि आतंकियों ने कुल 6 पुलिसकर्मी और 8 लोगों को मार दिया, जबकि अन्य 7 पुलिसकर्मी और 9 आम आदमी घायल हुए हैं।
हमले के बाद पाक तालिबान ने इसकी जिम्मेदारी ली। पुलिस ने कहा कि हमले में कुल 253 कैदी भाग गए, जिनमें कम से कम 40 तालिबानी शामिल हैं। उनमें से अब तक 9 को गिरफ्तार किया गया है और वहां कर्फ्यू लागू दिया गया है। पुलिस और सेना कैदियों और हमलावरों की तलाश कर रही है।
(दिनेश)