Web  hindi.cri.cn
लंदन ओलंपिक की पहली वर्षगांठ
2013-07-31 15:17:26

दोस्तो, लंदन ओलंपिक को समाप्त हुए लगभग एक साल हो चुका है। पर इस ओलंपिक से प्राप्त समृद्ध विरासतें लगातार लंदन व ब्रिटेन के विकास को बढ़ावा दे रही हैं। लीजिये पढ़िये ब्रिटेन से हमारे संवाददाता द्वारा भेजी गयी एक रिपोर्ट।

लंदन के मेयर बोरिस जॉनसन ने 25 जुलाई को लंदन ओलंपिक पहली वर्षगांठ मनाने के लिये आयोजित न्यूज़ ब्रीफिंग में कहा कि ओलंपिक की समाप्ति के बाद मुख्य स्टेडियम समेत अन्य स्टेडियमों का इस्तेमाल कारगर रूप से किया जा रहा है। जिससे लोगों को 10 हजार रोजगार के अवसर मिले, और 11 हजार मकान भी निर्मित हुए। उन्होंने कहा, ओलंपिक हमारे लिये बहुत मूल्यवान है। खेल के क्षेत्र में बहुत कारगर काम किये गये हैं। सरकार ने लंदन के हर स्कूल में खेल के विकास के लिये 9 हजार पौंड खर्च किए हैं। यह एक बहुत अच्छी योजना है। आप लंदन में यह देख सकते हैं कि ओलंपिक व पैरालंपिक के बाद खेलों में भाग लेने वालों की संख्या पहले से एक लाख अधिक हो चुकी है। आज मैं आप लोगों को यह बताना चाहता हूं कि, अगर स्कूली छात्रों को संगठित करके किसी खेल गतिविधि में भाग लेना चाहते हैं, तो वे मुफ्त से मैट्रो पर सवार हो सकते हैं। साथ ही हमें स्वयंसेवकों व पूर्वी लंदन के पुनःनिर्माण से भी खूब लाभ मिला।

ब्रिटेन के खेल मंत्री हुग रॉबर्टसन ने कहा कि लंदन ओलंपिक की पहली वर्षगांठ के अवसर पर इसका प्रभाव शायद बहुत स्पष्ट नहीं है। इसे दिखाने के लिये ज्यादा समय चाहिये। उन्होंने कहा, वर्ष 2004 से पहले शायद किसी व्यक्ति ने इसे स्वीकार नहीं किया कि लंदन विश्व में खेल समारोह आयोजित करने वाला सबसे उचित शहर है। लेकिन लंदन ओलंपिक के बाद लोगों के विचार बिल्कुल बदल गए। अगर आपने इस देश में खेल के इतिहास पर नज़र रखी हो तो वर्ष 2004 या वर्ष 2005 से आज तक आप यह देख सकते हैं कि हमने खेल के लिये क्या किया और क्या सफलताएं हासिल की। अगर हम आज से आगामी दस वर्षों की भविष्यवाणी करें, तो मेरे ख्याल से इसका प्रभाव और बढ़ेगा।

आखिर ओलंपिक ने ब्रिटेन व विश्व को क्या योगदान दिया है? इसकी चर्चा में पूर्व लंदन ओलंपिक आयोजन कमेटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पौल डेटोन ने कहा कि ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी लोगों ने यह साबित किया है कि वे दुनिया को एक सफल ओलंपिक दिखा सकते हैं। और यह भावना भविष्य में भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा, आप शायद यह जानते हैं कि बहुत लोगों ने ओलंपिक के सफल आयोजन के लिये योगदान दिया है। खासतौर पर हमारे स्वयंसेवकों व प्रतियोगिता के प्रबंधकों ने। वे अपने मुंह से विश्व में प्रसिद्ध हो गये, क्योंकि पिछले वर्ष के गर्मियों में वे लंदन व ब्रिटेन के प्रतिनिधि थे। मैं जानता हूं कि उक्त सभी बातें ओलंपिक से घनिष्ठ संबंध रखती हैं। इस भावना से हमें ओलंपिक की विरासतों से जुड़े काम करते समय प्रोत्साहन ज़रूर मिलेगा।

लंदन ओलंपिक में अच्छी उपलब्धि प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के प्रतिनिधियों ने भी इस न्यूज़ ब्रीफिंग में भाग लिया। रोइंग इवेंट की चैंपियन अन्ना वातकिंस ने स्वर्ण पदक हासिल करते समय अपनी खुशी की याद दिलायी, साथ ही वे भी खुश हैं कि ओलंपिक के बाद लोग रोइंग इवेंट व महिला खेल पर ज्यादा ध्यान देते हैं। उन्होंने कहा, सामान्य दिनों में वेबसाइट पर रोइंग क्लब के बारे में क्लिक्स केवल कुछ सौ हैं। लेकिन ओलंपिक के दौरान हर दिन 5 या 6 हजार क्लिक्स पहुंच सकेगी। और वर्तमान में रोइंग खेल में भाग लेने वालों की संख्या ने इतिहास का एक नया रिकॉर्ड भी बनाया। वर्ष 2012 में ब्रिटेन की रोइंग इवेंट में महिला खिलाड़ियों की संख्या 17 प्रतिशत अधिक रही। यह बहुत आश्चर्य की बात है। मैं बहुत खुश हूं कि महिला खेल इवेंटों के प्रति लोगों की समझ बढ़ रही है। गौरतलब है कि कई महिलाओं ने महिला खेल नामक कल्याणकोष की स्थापना भी की। क्योंकि वे ओलंपिक में महिला इवेंटों में दिखाये गये सकारात्मक वातावरण से बहुत प्रभावित हुई। इसलिये हमें इस रुझान से लाभ उठाना चाहिये।

पैरालंपिक की महिला वॉलीबॉल मैच में भाग लेने वाली विकलांग खिलाड़ी मार्टिन वराइट ने कहा कि वर्ष 2005 में लंदन में हुए विस्फोट के प्रत्यक्षदर्शी और लंदन शहर के एक साधारण नागरिक के रुप में लंदन ओलंपिक ने उन पर गहरी छाप छोड़ी, और उनका जीवन भी इससे बदल गया। उन्होंने कहा, विकलांग बनने के बाद मैं यह समझती हूं कि खेल मुझे बहुत मूल्यवान चीज़ देता है। खेल ने न सिर्फ़ मुझे स्वास्थ्य दिया, बल्कि मुझे आत्म विश्वास भी वापस लौटाया। खेल से मैंने बहुत मित्र बनाये, जो मेरे जैसे हैं। पर सबसे बड़ा बदलाव तो मन में बदलाव है। खेल ने मुझे एक सपना दिया, जो ओलंपिक में भाग लेने का सपना है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ओलंपिक में भाग ले सकती हूं। यह जो खेल की सच्ची शक्ति है। हालांकि पैरालंपिक केवल दो हफ्ते रहा, लेकिन यह स्पष्ट है कि उसने हम सभी लोगों पर बड़ा प्रभाव डाला। यह प्रभाव लोगों के कल्पना से और ज्यादा होगा।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040