Web  hindi.cri.cn
बाघों के सरंक्षण में चीन ने की बेहतरी की अपील
2013-07-29 15:54:17

वैश्विक बाघ दिवस पर चीन के शानतोंग प्रांत के एक चिड़िया घर में बाघ के तीन नवजात बच्चों की पहली झलक

29 जुलाई को हर वर्ष वैश्विक बाघ दिवस मनाया जाता है। चीनी राष्ट्रीय वानिकी ब्यूरो द्वारा संगठित किए गए जंगली बाघ और अन्य लुप्तप्राय जंगली जानवरों और पौधों का संरक्षण मंच यून्नान प्रांत के खुनमिंग शहर में आयोजित हुआ।

चीनी राष्ट्रीय वानिकी ब्यूरो के उपाध्यक्ष यीन होंग ने उद्घाटन समारोह में कहा कि चीन हमेशा से बाघों के संरक्षण और जंगली जानवरों के गैरकानूनी व्यापार का विरोधी रहा है। वर्ष 1988 में चीन ने बाघ को लुप्तप्राय:पशु की श्रेणी में शामिल काया। इसके बाद चीन ने बाघों के रिहाईशी क्षेत्रों में 30 से अधिक प्राकृतिक संरक्षित क्षेत्रों और 70 से अधिक बुनियादी संरक्षण और प्रबंधन स्टेशनों की स्थापना की। अपेक्षाकृत निर्धन क्षेत्रों, संरक्षण, कमजोर कानून प्रवर्तन और नियामक क्षेत्रों में अधिक समर्थन और सहायता दी गई, जिससे वैश्विक स्तर पर जंगली बाघों का संरक्षण करने और जंगली जानवरों के गैरकानूनी व्यापार पर रोक लगाने की दिशा में सुधार आ सकता है।

वर्तमान मंच तीन दिनों तक चलेगा। चीन, भारत, रूस समेत 12 देशों की सरकारों के साथ ही विश्व बैंक के वैश्विक बाघ प्रस्ताव, सरकारी संगठनों, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ जैसे अंतर्राष्ट्रीय गैर सरकारी संगठनों, नागरिक समाज संगठनों और अध्ययन संस्थाओं से आए 130 से अधिक प्रतिनिधि वैश्विक जंगली बाघ संरक्षण और जंगली जानवरों के गैरकानूनी व्यापार के विरुद्ध नीतियों पर वार्ता और सहयोग जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।


1 2 3
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040