अफ़गान राष्ट्रपति हामिद करज़ई पाकिस्तान की यात्रा करेंगे। अफ़गान विदेश मंत्रालय ने 28 जुलाई को इसकी पुष्टि की। पाकिस्तानी मीडिया में जारी बयान के मुताबिक करज़ई ने एक सप्ताह पहले पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का निमंत्रण स्वीकार किया है। अफ़गान सरकार को आशा है कि पाकिस्तान की नई सरकार अफ़गान पक्ष के साथ द्विपक्षीय संबंधों का विकास कर सकेगी।
इससे पहले अफ़गान सरकार पाकिस्तान पर तालिबान का समर्थन करने का आरोप लगाती रही है, इसलिए दोनों देशों के बीच तनाव रहा है।
(होवेइ)