पाकिस्तान स्थित उत्तरी वजीरिस्तान में 28 जुलाई को अमेरिकी ड्रोन विमानों ने हमले किए, जिसमें कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और अन्य कई व्यक्ति घायल बताए जाते हैं।
अमेरिकी ड्रोन विमानों ने संदिग्ध आतंकियों के ठिकानों पर दो मिसाइलें दागी, हालांकि मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। गौरतलब है कि इस वर्ष यह अमेरिका का 17वां हवाई हमला है, और इन हमलों में 106 लोग मारे जा चुके हैं।
अमेरिका हमेशा कहता रहा है कि आतंकियों पर हमला करने का एक कारगर उपाय ड्रोन हमला है, जबकि पाकिस्तान अमेरिका की कार्रवाई को अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के खिलाफ बताता है।
(होवेइ)