उत्तर पश्चिम पाकिस्तान के कुलम विशेष क्षेत्र की राजधानी पारचीनार में 26 जुलाई स्थानीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बम हमले हुए, जिसमें 42 लोगों की मौत हो गई और 78 घायल हुए। घायलों में कई लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
पहला विस्फोट पाराचीनार की तरफ जा रही सड़क पर खड़ी एक बस में हुआ। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 6 घायल हुए। फिर उसी दिन शाम 5 बजे पाराचीनार के एक बाज़ार में खड़ी मोटर साइकिल में लगे बम में विस्फोट हुआ। उसके थोड़ी देर बाद एक शिया मस्जिद में तीसरा आत्मघाती बम हमला हुआ। अभी तक किसी भी संगठन ने इन हमलों की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार कुलम विशेष क्षेत्र पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सीमांत क्षेत्र पर स्थित है, यह शिया बहुल आबादी वाला इलाका है जो सुन्नी समुदाय के निशाने पर रहता है। इसलिए यहाँ अक्सर आतंकी हमले होते रहते हैं।
(दिनेश)