विश्व बैंक ने भारत व पाकिस्तान की सीमा पर ज़ीरो पॉइन्ट सीमा बाजार स्थापित करने की योजना बनायी है। इससे दोनों देशों के द्विपक्षीय व्यापार में इजाफा होगा।
पाकिस्तान ऑब्जर्वर अखबार की रिपोर्ट के अनुसार पाक वाणिज्य और उद्योग संघ के अध्यक्ष जुबेर अहमद मलिक ने कहा कि पिछले सालों में भारत व पाकिस्तान ने व्यापार व पूंजी निवेश का माहौल बेहतर बनाने में प्रगति हासिल की है। दोनों देशों के बीच व्यापार 2.4 अरब अमेरिकी डॉलर पहुंच गया है। विश्व बैंक की वर्तमान योजना से सीमा पर व्यापार उदारीकरण में मदद मिलेगी।
ज़ीरो पॉइन्ट सीमा बाजार योजना के मुताबिक भारत-पाक व्यापारियों को बिजनेस वीजा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया रद्द की जाएगी।
(मीनू)