Web  hindi.cri.cn
इतिहास में सबसे सस्ते होंगे वर्ष 2014 विश्व कप के टिकट
2013-07-25 18:40:32
19 जुलाई की सुबह अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल संघ ने ब्राजील के साउ पाउलो में आयोजित न्यूज़ ब्रीफिंग में औपचारिक रूप से 2014 ब्राजील विश्व कप के लिए टिकटों की कीमतें जारी की। इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल संघ ने यह घोषणा की कि वर्ष 2014 विश्व कप में टिकटों के दाम इतिहास में सबसे सस्ते होंगे।

अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल संघ ने विश्व कप के टिकटों की बिक्री 20 अगस्त से शुरू किए जाने की घोषणा की। गैर मेज़बान देशों में टिकटों के तीन स्तर हैं। उनमें शुरुआती मैचों का टिकट सबसे सस्ता है, जो कि 220 से 495 अमेरिकी डॉलर तक होंगे। लेकिन फ़ाइनल मैच के टिकटों की कीमत 440, 660 व 990 डॉलर होगी। टीम मैच के टिकट 90 से 175 डॉलर के होंगे।

बताया जाता है कि फुटबाल विश्व कप के टिकटों की कुल संख्या 30 लाख होगी, और बिक्री का काम तीन चरणों में होगा। पहला चरण 20 अगस्त से 10 अक्तूबर तक चलेगा, जबकि दूसरा दौर 8 दिसंबर से अगले वर्ष 30 जनवरी तक होगा, वहीं अंतिम चरण अगले वर्ष 15 अप्रैल से 13 जून तक चलेगा।

ब्राजील के फुटबाल प्रेमियों के लिए टिकटों के दाम चार तरह के रखे गए हैं। उदाहरण के लिये फ़ाइनल मैच में सबसे सस्ता टिकट की कीमत लगभग 150 डॉलर होगी, और सबसे महंगा टिकट लगभग 890 डॉलर का होगा। इसके अलावा ब्राजील में स्थानीय छात्रों, 60 वर्ष से अधिक की उम्र के बुजुर्गों, और पारिवारिक भत्ता हासिल करने वाले सदस्यों को 15 डॉलर में भी टिकट मिल सकता है।

चीनी खेल प्रेमी अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल संघ की सरकारी वेबसाइट से टिकट खरीद सकते हैं, लेकिन इसके लिए वीज़ा कार्ड की ज़रूरत होगी। पहले दौर में यानी 20 अगस्त से 10 अक्तूबर तक लोग ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं। अगर किसी मैच के लिये खरीदने वालों की संख्या टिकटों की संख्या से अधिक हुई, तो 5 नवंबर से 28 नवंबर तक लकी ड्रो से नाम निकाले जाएंगे। दूसरे दौर में 8 दिसंबर से अगले वर्ष 30 जनवरी तक ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं। वहीं 26 फ़रवरी से 1 अप्रैल तक लकी ड्रॉ निकाला जाएगा। और अंतिम चरण के लिए लकी ड्रॉ नहीं होगा। इसके लिए पहले खऱीदो पहले टिकट पाओ का नियम लागू होगा।

हालांकि ब्राजील विश्व कप के टिकट शायद इतिहास में सबसे सस्ते हैं। लेकिन चीनी फुटबाल प्रेमियों के लिए विश्व कप में मैच देखना सस्ता नहीं होगा। उदाहरण के लिये फ़ाइनल के एक टिकट का दाम सिर्फ 2700 युआन है। लेकिन ब्राजील चीन से बहुत दूर है। वहां जाने के लिए और होटलों में ठहरने के लिए कम से कम 40 हजार युआन की ज़रूरत होगी। और रियो में होटलों के दाम भी महंगे हैं। एक तीन सितारा होटल में एक दिन रहने के लिए लगभग 1 हजार युआन खर्च करने होंगे। लेकिन विश्व कप के दौरान इसमें और इजाफा होगा। ऐसे में चीनी लोगों के लिए ब्राजील का सफर आसान नहीं होगा।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040