Web  hindi.cri.cn
तिंगशी भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में बारिश, राहत कार्य जारी
2013-07-25 16:56:24

तिंगशी भूकंप में गंभीर रूप से प्रभावित क्षेत्रों मिन काउंटी और चांग काउंटी में 24 जुलाई को भूकंप के बाद पहली बारिश हुई, जिससे दूसरी घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में स्थानीय सरकार, राहत दल और पीड़ित लोग इसके मुकाबले के लिए व्यापक कदम उठा रहे हैं।

भूकंप प्रभावित क्षेत्र मिन काउंटी में 24 जुलाई को बादल छाए रहे।

बारिश की आशंका के बीच राहत कर्मियों ने तम्बू और रजाई आदि राहत सामग्री भेजने की रफ्तार तेज की। राहत सामग्री रखने के लिए अस्थाई गोदाम के जिम्मेदार तू होंग ल्यांग ने कहा कि अब भूकंप पीड़ित क्षेत्रों में तम्बू, रजाई और रोलअवे बिस्तर की आपूर्ति कम हुई है। उन्होंने कहाः

"भूकंप प्रभावित क्षेत्र में पहुंचने के लिए यातायात की कोई समस्या नहीं है। वहां पानी और इंस्टेंट नूडल्स पर्याप्त है, लेकिन तम्बू, रोलअवे बिस्तर और रजाई आदि की कमी है।"

चोंग चाई गांव में जिन लोगों को तंबू नहीं मिले हैं, वे बारिश से बचने के लिए स्वयं तम्बू बना रहे हैं। विद्युत उपकरणों और फर्नीचर आदि वस्तुओं को प्लास्टिक की चादरों से ढंका गया है। गांववासी ह च्येन फिंग ने कहा कि हालांकि हमारे यहां तम्बुओं की कमी है, लेकिन हम सोचते हैं कि सीमित तम्बुओं का वितरण व्यापक रूप से प्रभावित क्षेत्रों में किया जाना चाहिए। उन्होंने कहाः

"हम स्वयं तैयार किए गए तम्बू में रह रहे हैं। राहत सामग्री व्यापक प्रभावित काउंटी में दी जानी चाहिए।"

बताया जाता है कि चोंग चाई गांववासियों ने खुद 410 लोगों का एक राहत दल बनाया है और 53 वाहन भी इकट्ठा किए हैं। चोंग चाई काउंटी का थोंग शिंग गांव भूकंप में बुरी तरह प्रभावित हुआ है। गांववासी चांग चंग फिंग के मकान का निर्माण इस साल की शुरुआत में किया गया। भूकंप से उनका मकान टूट गया। चांग चंग फिंग ने कहा कि भूकंप और भूस्खलन से थोंग शिंग गांव के अधिकांश मकान ढह चुके हैं। अतिरिक्त घटना से बचने के लिए थोंग शिंग गांव के ज्यादातर लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए हैं। पुनर्वास का काम कर रहे सैनिक हान छ्वुन लेई ने कहाः

"गांव में कई मकान खतरनाक स्थिति में हैं। हमने तम्बू खड़े किए और ऐसे मकानों को गिराया। क्योंकि बारिश होने के बाद मिट्टी नम होगी। मकानों के ढहने का खतरा बढ़ जाएगा।"

24 जुलाई को शाम लगभग 5 बजे मिन काउंटी में बारिश हुई। चोंग चाई से मिन काउंटी जाने वाले रास्ते पर खतरनाक जगहों पर राहत मशीनरी और कर्मचारियों ने इसके लिए तैयारी की है। कान सू प्रांत के मौसम ब्यूरो के मुताबिक भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में बारिश 25 जुलाई को भी जारी रहेगी। ऐसे में भूस्खलन आदि अतिरिक्त घटनाओं से निपटने के लिए और पीड़ितों का पुनर्वास करने में नई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040