Web  hindi.cri.cn
कानसू भूकंप का बचाव कार्य समाप्त
2013-07-24 17:08:42

तिंगशी भूकंप में लापता व्यक्तियों की खोज व बचाव कार्य समाप्त होने के बाद भूकंप प्रभावित लोगों का पुनर्वास कार्य शुरू हो गया है। कानसू प्रांत के भूकंप आपात कमांडिंग केंद्र ने इसकी जानकारी दी। कानसू प्रांत के भूकंप आपात कमांडिंग केंद्र द्वारा जारी सूचना के अनुसार 23 जुलाई को शाम 4 बजे तक भूकंप से कुल 95 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य 14 लापता व्यक्तियों को भी खोज लिया गया है। कानसू प्रांत के नागरिक मामला ब्यूरो के उप प्रधान च्यांग खो बिंग ने कहा कि अंतिम लापता व्यक्ति को खोजने के बाद लापता व्यक्तियों का खोज कार्य समाप्त हो गया। उन्होंने कहा, 23 जुलाई को मृतकों की संख्या 95 होने की पुष्टि की गयी। किसी अन्य व्यक्ति के लापता होने की ख़बर नहीं है। शाम 4 बजे तक लापता व्यक्तियों की खोज व बचाव कार्य समाप्त हुआ है। सभी लापता व्यक्तियों के शव ढूंढ़ लिए गए हैं।

वैसे आपदा क्षेत्र का तापमान भी ज्यादा है, इसलिये महामारी की रोकथाम के लिये मृतकों को जल्द ही दफ़नाया जाना चाहिये। जानकारी के अनुसार अब तक 24 मृतकों को दफ़ानाया चुका है। च्यांग खो बिंग ने कहा कि स्थानीय परंपरा के मुताबिक जल्द ही सभी मृतकों को दफ़नाया जाएगा। उन्होंने कहा, आपदा क्षेत्र में बहुत गर्मी है। मृतकों को जल्द ही दफ़नाया जाना चाहिये। हर जगह की अपनी अपनी परंपराएं होती हैं। जैसेः बुजुर्गों को शायद तीन दिन, या पाँच दिन या सात दिन के बाद दफ़नाया जा सकता है। इसलिये हमें अपना काम जल्द करने के साथ साथ स्थानीय परंपराओं का सम्मान भी करना है।

बताया जाता है कि स्थानीय सरकार ने हर मृतक के परिवार को अंतिम संस्कार के लिए दस हजार युआन दिए हैं। भूकंप के बाद स्वास्थ्य व चिकित्सा कार्य चल रहा है। कानसू प्रांत के स्वास्थ्य ब्यूरो के उप प्रधान वांग श्यांग मिंग ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग आपदा के बाद महामारी न होना सुनिश्चित करेगा।

उन्होंने कहा, हम घायलों का इलाज जारी रखेंगे। कुछ गंभीर घायलों को लैंचो आदि क्षेत्रों के बड़े अस्पतालों में भेजा जाएगा। साथ ही हम लगातार भूकंप पीड़ित जनता के पुनर्वास में चिकित्सा सेवा पर भी ध्यान देंगे। ताकि आपदा क्षेत्र में लोगों का बेहतर इलाज किया जा सके। वहीं भूकंप के बाद महामारी की रोकथाम पर ध्यान दें, खासतौर पर संक्रामक रोग की निगरानी, रोकथाम व नियंत्रण, पेय जल व वातावरण की निगरानी, और कचरे व दूषित जल को एकत्र करना व शोधन कार्य। ताकि भूकंप के बाद महामारी न फैले।

बचाव कार्य के बाद भूकंप प्रभावित जनता के पुनर्वास को प्राथमिकता दी जा रही है। इसकी चर्चा में च्यांग खो बिंग ने कहा कि नागरिक मामला विभाग, स्थानीय सरकार और विभिन्न संगठनों की कोशिश से भूकंप प्रभावित जनता का बुनियादी जीवन सुनिश्चित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा, भूकंप पीड़ित लोगों को मदद देने के लिये आपदा क्षेत्र की मांग के आधार पर 22 जुलाई को प्रांतीय नागरिक मामला ब्यूरो ने वित्त विभाग के साथ तिंगशी शहर को 50 लाख युआन की आपात मदद दी। 23 जुलाई को दोनों ने फिर एक करोड़ युआन जारी किए। इसके अलावा नागरिक मंत्रालय ने केंद्रीय राहत सामग्री के हार्बिन भंडार, चेनचो भंडार, शीआन भंडार व लैंनचो भंडार से कानसू प्रांत को 10 हजार तंबू, 30 हजार रज़ाइयां, 10 हजार स्लीपिंग बैग व 5 हजार पलंग दिए। कुछ सामग्री आपदा क्षेत्र में भेजी गयी, और कुछ सामग्री रास्ते में है।

बताया जाता है कि समाज में चंदा इकट्ठा करने के लिये कानसू प्रांत के नागरिक मामलात विभाग ने चंदा जमा करने के लिए अकाउंट नंबर भी सार्वजनिक किया है। 23 जुलाई को शाम 6 बजे तक कुल 16 लाख 30 हजार युआन का चंदा एकत्र हो चुका है।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040