चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 19 जुलाई को पेइचिंग में वेनेजुएला के उपाराष्ट्रपति जॉर्ज अरेएजा से भेंट की।
शी चिनफिंग ने स्वर्गीत राष्ट्रपति हूगो चावेज़ द्वारा चीन-वेनेजुएला संबंधों को आगे बढ़ाने में किए गए उत्कृष्ट योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि चीनी जनता हमेशा उनको याद रखेगी। शी चिनफिंग ने उपराष्ट्रपति अरेएजा से राष्ट्रपति निकोलस मूडरो को अभिवादन पहुंचाया और आशा जताई कि वेनेजुएला अपने देश के निर्माण में लगातार नई कामयाबी हासिल करेगा।
शी चिनफिंग ने द्विपक्षीय संबंधों का सकारात्मक मूल्यांकन करते हुए कहा कि चीन वेनेजुएला के साथ पारंपरिक मित्रता और विश्वास बढ़ाने, उच्च स्तरीय आवाजाही को बनाए रखने और दोनों पक्षों के मूल हितों से जुड़े मुद्दों पर एक दूसरे का समर्थन करने को तैयार है।
शी चिनफिंग ने यह भी कहा कि चीन लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई देशों के साथ संबंधों के विकास को बहुत महत्व देता है। वेनेजुएला समेत लैटिन अमेरिकी देशों के साथ मिल कर द्विपक्षीय सहयोग मंच की स्थापना के काम को आगे बढ़ाएगा, ताकि चीन-लैटिन अमेरिका सहयोग का स्तर उन्नत हो सके।
उपराष्ट्रपति अरेएजा ने कहा कि चीनी विशेषता वाले समाजवादी रास्ते पर अडिग रहा चीन अन्य देशों के लिए एक आदर्श मिलास बन गया है। अपने कूटनीतिक संबंधों में एक दूसरे के सम्मान वाले सिद्धांत का पालन करते हुए चीन ने विश्व शांति और विकास के लिए अहम योगदान किया है। (अभिषेक)