पिछले दशक से अब तक नेपाली बर्दिया राष्ट्रीय पार्क में आए पर्यटकों की संख्या चार गुना हो गई है। नेपाली बर्दिया राष्ट्रीय पार्क विदशी पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण बन गया है।
बर्दिया राष्ट्रीय पार्क की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2003 में सिर्फ 2 हज़ार 5 सौ पर्यटक यहाँ आए थे, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ती जा रही है। दक्षिण एशियाई पर्यटकों में सबसे अधिक भारत से आते हैं, बाकी अमेरिका, थाईलैंड, जर्मनी आदि देशों से आने वाले हैं।
पार्क के प्रबंधक ने कहा कि हाल में नेपाली सरकार ने राष्ट्रीय पार्क में पारिस्थितिकी पर्यावरण और वन्यजीव निवास स्थान का अच्छा संरक्षण किया। जंगली जानवरों की संख्या लगातार बढ़ने से यहाँ आने वाले पर्यटकों की भी संख्या बढ़ रही है।
(दिनेश)