Web  hindi.cri.cn
कज़ान युनिवर्सियाड में स्टार खिलाड़ी
2013-07-18 16:21:12

27वें विश्व युनिवर्सियाड रूस के टारार्स्टान गणराज्य की राजधानी कज़ान में अभी-अभी समाप्त हुए। यहां हमने न सिर्फ़ विश्वविद्यालयों से आए छात्र खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखा, बल्कि भविष्य के स्टार खिलाड़ियों से भी रूबरू हुए। उन्होंने शायद खिलाड़ी के रूप से प्रतियोगिता में भाग लिया, या प्रशिक्षक के रुप में छात्र खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया, या केवल एक सामान्य दर्शक के रुप में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

9 जुलाई की कज़ान यूनिवर्सियाड में रूसी महिला खिलाड़ी आरिया मुस्ताफ़िना ने महिला जिमनास्टिक ऑल राउंड का स्वर्ण पदक हासिल किया। गौरतलब है कि वे लंदन ओलंपिक में अनईवन बार्स की चैंपियन भी हैं। वर्तमान में वे रूसी महिला जिम्नास्टिक राष्ट्रीय टीम की कप्तान भी हैं। उनकी हिस्सेदारी ने कज़ान यूनिवर्सियाड पर लोगों का ज्यादा ध्यान केंद्रित हुआ। मैच के बाद उन्होंने संवाददाता से कहा कि कज़ान यूनिवर्सियाड इस सत्र में उनकी सबसे अहम प्रतियोगिता है। यहां तक कि उन्होंने यूनिवर्सियाड व ओलंपिक की एक साथ चर्चा की।

उन्होंने कहा, वास्तव में चाहे युनिवर्सियाड में, या ओलंपिक या विश्व चैंपियनशिप में मैं सभी मैच में कोशिश करती हूं। क्योंकि अगर आप ने इस में भाग लिया, तो आप को अच्छा प्रदर्शन करना चाहिये, और चैंपियन प्राप्त करने के लिये बड़ी कोशिश करनी चाहिये। युनिवर्सियाड में मेरा प्रदर्शन और मेरी कोशिश ओलंपिक से बिल्कुल भी कम नहीं है।

हालांकि यूनिवर्सियाड में ओलंपिक चैंपियन की हिस्सेदारी आश्चर्य की बात नहीं है, लेकिन यह एक आसान बात भी नहीं है कि हर ओलंपिक चैंपियन यूनिवर्सियाड में स्वर्ण पदक जीत सके। कुछ ओलंपिक चैंपियनों ने शायद यूनिवर्सियाड में स्वर्ण पदक, यहां तक कि कोई भी पदक हासिल नहीं किया है। यूनिवर्सियाड के मैदान पर यह एक सामान्य स्थिति है। मुस्ताफ़िना ने संवाददाता से कहा कि ओलंपिक चैंपियन का खिताब उन पर दबाव डालता है, साथ ही यह एक तरह से प्रोत्साहित भी करता है।

उन्होंने कहा, जब आप अपने देश की ओर से किसी टूर्नामेंट में भाग लेते हैं, तो आपके ऊपर ज़रूर दबाव होता है। क्योंकि आप यह जानते हैं कि मेरा प्रदर्शन खराब नहीं होना चाहिए। उधर जब सभी दर्शक मैदान पर आपका उत्साह बढ़ाते हैं, तो आपको अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलती है।

वास्तव में इस बार के युनिवर्सियाड में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए रूस ने कुल 16 ओलंपिक चैंपियन भेजे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रूस यूनिवर्सियाड को काफी महत्व देता है। उक्त ओलंपिक चैंपियन के अलावा संवाददाता को मैदान में कुछ पूर्व ओलंपिक चैंपियन भी मिले। रूसी प्रसिद्ध डाइविंग खिलाड़ी, पूर्व ओलंपिक चैंपियन दिमित्री साऊटिन भी उनमें से एक हैं।

पुरस्कार देने वाले मेहमान व एक साधारण दर्शक के रुप में साऊटिन ने यूनिवर्सियाड में हर छात्र खिलाड़ी का हौसला बढ़ाने की हरसंभव कोशिश की। यह जोश ओलंपिक से कम नहीं है। इसकी चर्चा में साऊटिन ने कहा , क्योंकि वर्ष 1980 के मॉस्को ओलंपिक के बाद यह पहला मौका है जब रूस ने ऐसा शानदार खेल समारोह का आयोजित किया। सभी लोग इस खेल समारोह का इंतजार कर रहे थे। इसलिये उन्होंने बड़े जोश में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और ओलंपिक की तरह बेहतरीन ढंग से यूनिवर्सियाड का प्रबंध किया।

साऊटिन ने कहा कि वे लोगों से छात्र खेल, विश्वविद्यालय खेल, और युवकों के स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देने की अपील करना चाहते हैं। यह विचार न सिर्फ़ साऊटिन के दिमाग में है। बल्कि चीनी व्यवसायिक फुटबाल के प्रतिनिधि, पेइचिंग फुटबाल गुरू के नाम से मशहूर चिन ची यांग भी उनके समर्थक हैं। इस बुजुर्ग ने दस साल पहले स्कूली फुटबाल कार्य शुरू किया। इस बार उनके नेतृत्व वाली चीनी छात्र पुरुष फुटबाल टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। चिन के ख्याल से अगर विश्वविद्यालय फुटबाल व विश्वविद्यालय खेल अच्छी तरह से नहीं चल सकते, तो चीनी फुटबाल या चीनी खेल यहां तक कि नयी पीढ़ी के युवकों के स्वास्थ्य के सामने भी खतरा मौजूद होगा।

उन्होंने कहा, हम हमेशा युवकों की चर्चा करते हैं, लेकिन युवक कहां पर हैं?99 प्रतिशत युवक स्कूलों में हैं। इसलिये अगर स्कूली खेल का विकास नहीं हो सकता, तो खेल का विकास भी बेकार हो जाएगा। इसलिये नेताओं को किसी नीति को बनाते समय इस पर बड़ा ध्यान देना चाहिये। अगर हम केवल आंखों के सामने के हितों पर ध्यान देते हैं, तो बाद में सारा खेल कार्य बेकार हो सकता है।

इस बार कज़ान यूनिवर्सियाड का नारा है तुम भविष्य हो। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय छात्र खेल संयुक्त संघ के चार्टर में यह भी कहा गया है कि हमारा कर्तव्य केवल छात्रों से जुड़ी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं है। ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि हमें युवकों के स्वास्थ्य व शिक्षा आदि मामलों पर ध्यान देना चाहिये। इस बार बहुत खेल सितारे छात्र खेल व विश्वविद्यालय खेल का समर्थन देने के लिये यहां आये हैं। उनकी भागीदारी से तमाम लोगों को युवकों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा। यह केवल खेल के भविष्य ही नहीं, बल्कि विश्व के भविष्य भी जुड़ा हुआ है।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040