पिछले कई दिनों में भारत के कई स्कूलों में विषाक्त मिड डे मील खाने से कम से कम 23 छात्रों की मौत हुई और सौ से अधिक बीमार हुए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
बिहार के छपरा इलाके में एक सरकारी स्कूल में 16 जुलाई को विषाक्त मिड डे मील खाने से कम से कम 22 बच्चों की मौत हो गई और अन्य 28 की हालत गंभीर बताई जाती है। 17 जुलाई को मधुबनी के एक स्कूल में भी ऐसी घटना हुई, 50 बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बच्चों को उल्टी और पेट में दर्द की शिकायत हुई, लेकिन किसी की मौत नहीं हुई। इसके बाद इलाके में फिर ऐसी घटना हुई, 22 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उधर महाराष्ट्र मे भी ऐसी घटना हुई और 30 से अधिक बच्चे बीमार हुए हैं।
(दिनेश)