विशेषज्ञों के मुताबिक पूरी दुनिया में लाल पांडा की संख्या 10 हज़ार से कम है, वह विश्व संरक्षण संघ की लुप्तप्राय लाल सूची में शामिल किया गया। नेपाल में 62 प्रतिशत लाल पांडा जंगली क्षेत्र में रहते हैं, लेकिन चराई, खेती और वनों के कटान आदि से उन पर प्रभाव पड़ा है। ऐसे में रेड पांडा के रहने के लिए प्रतिकूल स्थिति बन रही है।
(दिनेश)