उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने पिछले महीने की 16 तारीख को आई प्राकृतिक आपदा में 5,748 लापता लोगों को मृत घोषित करने से मना कर दिया है। साथ ही कहा है कि गुमशुदा लोगों की खोजबीन का काम जारी रखा जाएगा। लापता लोगों की कोई खबर न मिलने पर उन्हें मृत घोषित करने की सोमवार की समय सीमा तय करने वाले बहुगुणा ने हालांकि यह भी कहा कि दैवीय आपदा में जान गंवाने वाले और लापता लोगों के परिजनों को दी जाने वाली 5 लाख रुपये की मुआवजा राशि के भुगतान की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि हालांकि उम्मीद कम है लेकिन हम लापता लोगों को मृत घोषित नहीं कर सकते। लापता लोगों को खोजने का अभियान जारी रहेगा क्योंकि हमें अभी भी आशा है कि वे मिलेंगे और अपने घर लौट सकेंगे। मुख्यमंत्री बहुगुणा ने पिछले सप्ताह कहा था कि अगर लापता लोगों के बारे में 15 जुलाई तक कुछ पता न चला, तो उन्हें मृत मान लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक महीने पहले राज्य के ज्यादातर हिस्सों में तबाही मचाने वाली आपदा में अब तक 5,748 लोगों के लापता होने की सूचना है जिनमें 934 उत्तराखंड के बाशिंदे हैं।(होवेइ)