बांग्लादेश की एक कोर्ट ने 15 जुलाई को बंग्लादेश की इस्लामिक कांग्रेस पार्टी के पूर्वी नेता गुलाम आजम को 90 साल के कारावास की सजा सुनाई है।
बांग्लादेश की नम्बर एक अंतर्राष्ट्रीय युद्ध अपराध कोर्ट ने कहा कि 91 वर्षीय आजम ने वर्ष 1971 में स्वतंत्रता की लड़ाई के दौरान आम लोगों का नरसंहार करने और उत्पीड़न जैसा मानवता के खिलाफ अपराध किया था।
एक प्रोक्यूरेटर ने संवाददाता से कहा कि आजम को मौत की सजा सुनाई जानी चाहिए, लेकिन उसकी उम्र को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने 90 साल के कारावास की सजा सुनाई।
आजम से पहले इस्लामी कांग्रेस पार्टी के अन्य चार नेताओं को भी कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है। 28 फरवरी को बांग्लादेश की नम्बर एक अंतर्राष्ट्रीय युद्ध अपराध कोर्ट ने इस्लामी कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष हुसैन सैदी को मौत की सजा सुनाई थी। इसके बाद बांग्लादेश में एक सप्ताह दंगे हुए और इस दौरान 71 लोग मारे गए।
बांग्लादेश की वर्तमान सरकार ने वर्ष 2009 के बाद दो अंतर्राष्ट्रीय युद्ध अपराध अदालतों की स्थापना की।
(होवेइ)