पहला राष्ट्रीय कम कार्बन-उत्सर्जन दिवस यानी इस विषय से जुडी बाल चित्र प्रतियोगिता का पुरस्कार समारोह और प्रदर्शनी 29 जून को पेइचिंग स्थित राजकीय संग्रहालय में आयोजित हुई। कुछ श्रेष्ठ चित्रों का प्रदर्शन जलवायु परिवर्तन के मुकाबले शीर्षक प्रदर्शनी में भी किया जाएगा।
गौरतलब है कि 17 जून को चीन में पहला राष्ट्रीय कम कार्बन-उत्सर्जन दिवस मनाया गया। परिवारों और स्कूलों में कम कार्बन की जीवन शैली का प्रचार करने के लिए चीनी राजकीय विकास आयोग और राष्ट्रीय महिला फेडरेशन के बाल विभाग ने पेइचिंग, थ्येनचिन और हपेई प्रांत में कम कार्बन से जुड़े बच्चों की चित्र प्रतियोगिता आयोजित की।
(ललिता)