बिहार के मधेपुरा जिले में 11 जुलाई की रात को एक नौका पलटने से उसमें सवार 9 बच्चों सहित कुल 10 लोगों की मौत हो गई।
रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना के वक्त सभी पीड़ित एक शादी में शरीक होने के बाद अपने घर लौट रहे थे। भारी वर्षा के बाद नदी का जलस्तर बढ़ गया, ऐसे में क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने के कारण नाव नदी में पलट गई।
गौरतलब है कि भारत में अक्सर नाव पलटने की घटनाएं होती रहती हैं, इसकी वजह क्षमता से अधिक भार, नाव की खराब स्थिति और नदी का जलस्तर बढ़ना आदि होती हैं।