Web  hindi.cri.cn
मैक्सिको सिटी अंतर्राष्ट्रीय मैराथन दौड़ अगस्त में होगी
2013-07-12 16:40:21
दोस्तो, 31वीं मैक्सिको सिटी अंतर्राष्ट्रीय मैराथन दौड़ 25 अगस्त को मैक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में शुरू होगी। मैक्सिको सिटी के मेयर मिगुएल अंगेल मनसेरा एस्पिनोसा ने 2 जुलाई को एक न्यूज़ ब्रीफिंग में मैक्सिको की जनता से वास्तविक कार्रवाई व जोश से मैराथन में भाग लेने का आह्वान किया। ताकि इसे विश्व की सबसे प्रसिद्ध सौ मैराथन रेसों में शामिल किया जा सके।

इस बार की मैक्सिको सिटी अंतर्राष्ट्रीय मैराथन दौड़ 25 अगस्त की सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर मैक्सिको सिटी के प्राचीन शहर में स्थित संविधान चौक से शुरू होगी। खिलाड़ी सुधार रास्ते व विद्रोही सड़क से गुजरकर अंत में मैक्सिको सिटी के दक्षिण उपनगर में स्थित ओलंपिक स्टेडियम में पहुंचेंगे। जहां वर्ष 1968 में आयोजित मैक्सिको सिटी ओलंपिक का मुख्य स्टेडियम है। मैच में दौड़ने के साथ साथ खिलाड़ी मैक्सिको सिटी की प्राचीन व आधुनिक इमारतों को देख सकेंगे।

अंगेल मनसेरा ने यह बताया कि मैक्सिको ओलंपिक कमेटी के सहयोग से इस बार की मैराथन रेस में वर्ष 1968 के ओलंपिक मैराथन दौड़ के चिन्ह का प्रयोग किया जाएगा, ताकि लोग ओलंपिक को याद कर सकें। उन्होंने कहा, यह चिन्ह बहुत महत्वपूर्ण है, जो पूरे मैक्सिको व मैक्सिको सिटी का चिन्ह है। उस दौरान मैक्सिको सिटी के कई क्षेत्र गुलाबी रंग में रंगे होंगे। कुछ जगहों में संख्या छह व आठ दिखाई जाएंगी। और विश्व के खिलाड़ियों के दौड़ में भाग लेने के फोटो भी दिखाए जाएंगे।

उन्होंने यह भी कहा है कि अब तक लगभग 10 हजार लोगों ने इस दौड़ में हिस्सा लेने के लिये पंजीकरण करवाया है। लेकिन उन्हें आशा है कि यह संख्या 20 हजार तक पहुंच सकेगी। ताकि मैक्सिको सिटी मैराथन दौड़ विश्व की सबसे महत्वपूर्ण सौ मैराथन रेसों में से एक बन सके। उन्होंने कहा, जैसे आप लोगों ने देखा है, अब लगभग दस हजार भागीदार हैं। यह संख्या भी बड़ी है। हम इसे 20 हजार तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। यह हमारे लिये बहुत लाभदायक है। उस समय हम आवेदन देकर विश्व में सबसे महत्वपूर्ण सौ मैराथन रेसों में शामिल करवाने का प्रयास करेंगे।

न्यूज़ ब्रीफिंग में मैक्सिको सिटी के खेल कॉलेज के प्रमुख होरासिओ डे ला वेगा ने इस बार रेस के तैयारी कार्य की जानकारी दी।। उनके अनुसार मैक्सिको सिटी मैराथन रेस और विश्व प्रसिद्ध न्यूयार्क, बोस्टन, शिकागो व लॉस एंजिल्स मैराथन रेसों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध रखे हुए है। और आपस में रेस के आयोजन में प्राप्त अनुभवों का आदान-प्रदान किया गया है।

मैक्सिको सिटी मैराथन दौड़ वर्ष 1983 में शुरू हुई, जो लैटिन अमेरिका क्षेत्र में सबसे पुरानी व सबसे लोकप्रिय मैराथन रेस है। पर मैक्सिको सिटी की ऊंचाई 2240 मीटर है। और मार्ग की लंबाई 42 किमी. से अधिक है। यह सभी खिलाड़ियों के लिये एक बड़ी चुनौती है। जानकारी के अनुसार इस मैच में पहले 25 स्थानों पर रहने वाले खिलाड़ियों को नकद इनाम दिए जाएंगे। जबकि चैंपियनशिप का इनाम लगभग 35 हजार अमेरिकी डॉलर है।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040