चीन-नेपाल उद्योग व वाणिज्य मंडल का 13वां वार्षिक सम्मेलन हाल में नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित हुआ। सम्मेलन में उपस्थित उद्यमियों ने नेपाल व चीन के बीच आर्थिक व व्यापारिक सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई।
नेपाल के गृह मंत्री माधब प्रसाद घिमिरे ने कहा कि नेपाल सरकार चीन को व्यापारिक प्रतिकूल संतुलन कम करने के लिए कदम उठाएगी। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के आर्थिक व व्यापारिक संबंधों के विकास के लिए चीन ने नेपाल के 7 हजार से ज्यादा उत्पादों के सीमा शुल्क में छूट दी है।
नेपाल स्थित चीनी राजदूत वु छुनथाई ने कहा कि चीन नेपाल को आर्थिक व व्यापारिक सहायता लगातार बढ़ाएगा एवं नेपाल के छात्रों को और अधिक छात्रवृत्ति देगा। साथ ही व्यापार में भाषा की बाधा दूर करने के लिए उन्होंने नेपाल में चीनी भाषा के प्रशिक्षण को बढ़ावा देने का सुझाव भी दिया।
(मीनू)