वर्ष 2013 की पहली छमाही में बांग्लादेश का कुल निर्यात 27 अरब 2 करोड़ अमेरिकी डॉलर पहुंचा, जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 24 अरब 30 करोड़ था, इस तरह इसमें 11.18 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया।
बांग्लादेश के बीडी न्यूज 24 समाचार एजेंसी के अनुसार बांग्लादेश के एक्सपोर्ट प्रमोशन ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2012-2013 में बांग्लादेश के गारमेंट(वस्त्र) उद्योग का निर्यात 21 अरब 51 करोड़ डॉलर रहा, जो बांग्लादेश के कुल निर्यात का 80 प्रतिशत है। गारमेंट उद्योग के अलावा सब्जी, फल, मसाले, औषधि उत्पाद, चमड़े उत्पाद, लकड़ी के उत्पाद, कागज और फर्नीचर आदि चीज़ों के निर्यात में भी इजाफा देखा गया है।
(मीनू)