एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप 8 जुलाई को जॉर्डन की राजधानी अम्मान में संपन्न हुई। इसमें भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।
कजाखस्तान की टीम 6 स्वर्ण पदकों के साथ पदक तालिका में पहले नंबर पर रही। जबकि उज़्बेकिस्तान 2 स्वर्ण पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। वहीं भारत ने 56 किलो वर्ग फाइनल में स्वर्ण पदक जीता। भारत और किर्गिस्तान एक साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रहे।
गौरतलब है कि वर्तमान मुक्केबाजी चैंपियनशिप 1 जुलाई को शुरू हुई। एशिया के 27 देशों और क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने 10 वर्गों में हिस्सा लिया।
(ललिता)