पाकिस्तान रक्षा और रक्षा उत्पादन संबंधी सीनेट समिति ने एक नेटवर्क सुरक्षा संगोष्ठी में सीनेट समिति साइबर सुरक्षा के लिए 7 सूत्री कार्य योजना का प्रस्ताव किया। पाक समाचार पत्र डॉन की 9 जुलाई की रिपोर्ट में यह कहा गया है।
इस संगोष्ठी का विषय पाकिस्तान की रक्षा के लिए नेटवर्क सुरक्षा रणनीति का उपयोग करना है।
सीनेटर मुशाहिद हुसैन, जो रक्षा और रक्षा उत्पादन पर सीनेट समिति के अध्यक्ष हैं, उन्होंने कहा कि नेटवर्क सुरक्षा और राष्ट्रीय स्थिरता और विकास के बीच अहम संबंध है। इसके साथ ही साइबर सुरक्षा के लिए 7 सूत्री कार्य योजना का प्रस्ताव किया गया। इनमें प्रासंगिक कानून, एक राष्ट्रीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम की स्थापना, एक साइबर सुरक्षा टास्क फोर्स की स्थापना शामिल है। वहीं पाक सुरक्षा बलों के लिए एक इंटर सर्विसेज साइबर कमान का गठन और दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ के बीच संवाद आदि योजनाओं पर काम करना है।