चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 5 जुलाई को पेइचिंग में भारतीय रक्षामंत्री ए.के एंटनी से भेंट के दौरान कहा कि चीन भारत के साथ रणनीतिक आपसी विश्वास को मज़बूत करते हुए वास्तविक सहयोग विस्तार करने को तैयार है, ताकि द्विपक्षीय संबंध और ऊंचे स्तर पर पहुंच सके।
ली खछ्यांग ने कहा कि चीन-भारत सहयोग दोनों देशों के, दक्षिण एशिया के, यहां तक कि विश्व के विकास के लिए अहम मौका ही नहीं, प्रेरक शक्ति भी है। वर्तमान में दोनों देश राजनीतिक तरीके से वार्ता और सलाह मशविरे के माध्यम से सीमा मुद्दे हल करना और सीमावर्ती क्षेत्र की शांति, अमनचैन और स्थिरता को बनाए रखना चाहते हैं। इस से चीन और भारत के विकास के लिए अनुकूल स्थिति तैयार हो सकेगा। आशा है कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच आवाजाही और सहयोग मज़बूत होंगे, जिस से चीन-भारत रणनीतिक सहयोग और साझेदार संबंधों के विकास के लिए सकारात्मक भूमिका निभाई जा सकेगी।
भारतीय रक्षामंत्री ए.के एंटनी ने कहा कि भारत चीन के साथ मिलकर द्विपक्षीय संबंधों के सर्वांगीर्ण विकास को आगे बढ़ाने की समान कोशिश करने को तैयार है।
(श्याओ थांग)