पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ चीन की छः दिवसीय औपचारिक यात्रा पर आए हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है। पाकिस्तान के प्रसिद्ध प्रोफ़ेसर रसुल बख्श रियाज़ ने हमारे संवाददाता को इन्टरव्यू देते समय कहा कि पाक मीडिया व विभिन्न जगतों की प्रधानमंत्री की इस यात्रा पर ध्यान केन्द्रित हुआ है क्योंकि प्रधानमंत्री की यह चीन यात्रा बहुत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि नयी सरकार हाल ही में स्थापित की गयी है। वह आगामी पाँच वर्षों में पाकिस्तान के राष्ट्रीय विकास की परियोजना बना रही है। सभी लोग जानते हैं कि पाक के सामने बहुत मुश्किलें व चुनौतियां मौजूद हैं। चीन व पाकिस्तान हर स्थिति में पक्के रणनीतिक सहयोग साझेदार हैं। इसलिये पाक सरकार को आदान-प्रदान व विचार-विमर्श से चीन सरकार से सहायता चाहिये।
रियाज़ के अनुसार ऊर्जा, अर्थव्यवस्था, व पूंजी निवेश के अलावा प्रधानमंत्री आतंकवाद विरोधी क्षेत्र में चीन से सहयोग और मदद भी चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद मामले का समाधान चीन व पाकिस्तान दोनों देशों के सामने एक समान चुनौती है। इस क्षेत्र के दो महत्वपूर्ण देशों के रूप में पाकिस्तान व चीन इस पक्ष में अनुभवों का आदान-प्रदान करेंगे, क्षेत्रीय शांति की रक्षा में ज्यादा कर्तव्य निभाएंगे और ज्यादा सकारात्मक भूमिका अदा करेंगे।
चंद्रिमा