दैनिक जागरण अख़बार के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के बलरामपुर शहर में बयान देते हुए कहा कि सरकार अपने प्रदेश के गरीब लोगो को मुफ्त दवाएं और चिकित्सा संबंधी सहायता उपलब्ध कराएगी, क्योंकि इलाज कराने में पूरे परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ जाती है।
इससे पहले उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। इसके अलावा उन्होंने गंगा पर बने पुलों का निर्माण शीघ्र पूरा कराने का वायदा भी किया। (मीनू)