कनाडा की सेना ने 2 जुलाई को《कनाडा मेडिकल एसोसिएशन पत्रिका》एक रिपोर्ट जारी की, जिसके अनुसार अफगानिस्तान में तैनात लगभग 14 प्रतिशत कैनेडियन सैनिक मानसिक रोग से ग्रस्त है, जो अफगानिस्तान मिशन पर है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कंधार में तैनात सैनिकों को मानसिक बीमारी होने की संभावना संयुक्त अरब अमीरात में तैनात सैनिकों की तुलना में छह गुनी है। वर्ष 2001 से 2008 तक अफगानिस्तान में तैनात सैनिकों में से 8 प्रतिशत पोस्ट-ट्रॉमैटिक स्ट्रैस डिसॉर्डर के शिकार थे, और 5.5 प्रतिशत सैनिक अन्य तरीके की डिप्रेशन से ग्रस्त थे, जो बीमारी अफगानिस्तान में उनके अनुभव से संबंधित है। बताया जाता है कि बर्बर युद्ध की वजह से मानसिक रोग होने का खतरा बढ़ता है।
(मीनू)