बांगलादेशी अख़बार द डेली स्टार की 3 जुलाई की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश के केंद्रीय बैंक ने वार्षिक रिपोर्ट पेश कर कहा कि 2012 वित्तीय वर्ष में देश में राष्ट्रीय बैंकों का लाभ पिछले 18 वर्षों में सबसे कम रहा, इसका संकेत यह है कि बांग्लादेश के घरेलू बैंकों का विकास नहीं हुआ है जिसकी वजह से उनकी आर्थिक हालत डांवाडोल है।
रिपोर्ट में बताया गया कि 2012 वित्तीय वर्ष में बांग्लादेश के राष्ट्रीय बैंकों का लाभ सिर्फ़ 2 करोड़ 78 लाख टाका (एक युआन 13 टाका के बराबर) था, जो वर्ष 2011 के 97 करोड़ 61 लाख टाका के मुकाबले में बड़े पैमाने में गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही इससे पहले वर्ष 2009 में बैंकों को 65 करोड़ टाका का ही लाभ हुआ था, वर्ष 2010 में ये लाभ सिर्फ 66 करोड़ टाका का ही था।
बैंक कर्मचारियों के अनुसार बैंकों के लाभ में गिरावट आने का मु्ख्य कारण केंद्रीय बैंक द्वारा बनाई गई नवीनतम वर्गीकरण ऋण नीतियों के कारण ऐसी मुद्रा भी बैंकों में पड़ी हुई है जिससे बैंकों को कोई लाभ नहीं हो रहा है। साथ ही वर्तमान में बांग्लादेश में परिवर्तनशील राजनीतिक और आर्थिक स्थिति भी इसके लिये जिम्मेदार है।
(रमेश)