चीनी प्रधानमंत्री ली खछयांग के निमंत्रण पर पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ 3 जूलाई से चीन की 6 दिवसीय यात्रा करेंगे। पाक प्रधानमंत्री बने जाने के बाद शरीफ़ की यह पहली विदेश यात्रा होगी। पाक अर्थतंत्र बढ़ाने की ज़िम्मेदारी उठा रहे शरीफ़ के लिये आर्थिक मामले उनकी यात्रा के अहम भाग हिस्सा होंगे। इन मामलों से चीन-पाक आर्थिक गलियारा और ऊर्जा पर चीन-पाक के सहयोग पर लोगों का ध्यान केंद्रित हुआ है।
चीनी प्रधानमंत्री की पाक यात्रा के बाद दो महीने से भी कम समय में शरीफ़ चीन का दौरा करेंगे, जिससे दोनों देशों के संपूर्ण रणनीतिक साझेदारी संबंधों को आगे बढ़ाने के लिये पाकिस्तान का संकल्प दिखता है।
आर्थिक क्षेत्र के अलावा शरीफ़ की आगामी यात्रा में आतंकवाद के विरूद्ध चीन के साथ सहयोग मज़बूत करना भी एक अहम मुद्दा होगा। चीनी विशेषज्ञ के अनुसार वर्ष 2014 में अमेरिका अफ़गानिस्तान में अपनी सेना हटाएगा, तब से चीन और पाकिस्तान के बीच आतंकवाद विरोधी सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।(लिली)