बार्सेलोना क्लब में आर्जेंटीना के सुपरस्टार लिओनेल मेस्सी
फ़ीफ़ा के आंकड़ों के मुल्यांकन संगठन ने हाल ही में विश्व के फुटबॉल खिलाड़ियों के बाज़ार मूल्य की नवीतम रिपोर्ट पेश की है, जिसमें बार्सेलोना क्लब में आर्जेंटीना के सुपरस्टार लिओनेल मेस्सी 25 करोड़ यूरो के साथ विश्व के सबसे मूल्यवान फुटबॉल खिलाड़ी बन गए हैं।
दूसरे स्थान पर रीयाल मैड्रीड कल्ब के खिलाड़ी क्रिस्टीयानो रॉनाल्डो ने कब्ज़ा जमाया है। इसके बाद तीसरे से पांचवें हैं:एडिसन कावानी, एडेन हजार्ड और सेर्गीओ एग्वीरो।
गौरतलब है कि वह संगठन हर साल विश्व के फुटबॉल खिलाड़ियों के बाज़ार मूल्य की सबसे नवीतम रिपोर्ट पेश करता है। जिसमें खिलाड़ियों के शॉट, पास, बॉल कंट्रोल जैसे विषयों पर आधारित खिलाड़ियों के मूल्य को तय किया जाता है। पिछले साल मेस्सी ने क्रिस्टीयानो रॉनाल्डो को 11 करोड़ 50 लाख यूरो के अंतर से पछाड़ दिया था, वहीं इस वर्ष दोनों के मूल्य में अंतर करीब 13 करोड़ 40 लाख यूरो का है।
(रमेश)