27 जून को अमेरिका द्वारा जारी बयान के अनुसार अमेरिका ने बांग्लादेश के लिये जी.एस.पी.(प्राथमिकता की व्यापक प्रणाली यानी जेनर्लाइज़्ड सिस्टम आफ़ॅ प्रेफ्रन्स) को अस्थायी तौर पर रद्द करने का निर्णय लिया है। बांग्लादेश के मुताबिक इस फ़ैसले से बांग्लादेश को गंभीर नुकसान पहुंचेगा।
अग्निकांड और इमारतों के ढह जाने समेत लगातार दुर्घटनाओं की वजह से अमेरिका ने बांग्लादेश के लिये जी.एस.पी. को बंद करने का निर्णय लिया हैं। विश्व में कुल 127 देश ही जी.एस.पी.का लाभ उठाते हैं। इस प्रणाली से बांग्लादेश के आर्थिक विकास पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है।
बांग्लादेश कपड़ा उत्पादन व निर्यातक संघ के अध्यक्ष अतीक-उल ने अमेरिका के इस फ़ैसले को आश्चर्यचनक बताया।
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक बांग्लादेश अपने व्यापारिक साझेदार के निर्णय का पूरी तरह सम्मान करता है। लेकिन इस तरह के कठोर कदम से द्विपक्षीय व्यापार पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। बांग्लादेश को उम्मीद है कि अमेरिका जल्द ही बांग्लादेश को जी.एस.पी. में फिर से शामिल करेगा।(लिली)