चीन-भारत सीमा मुद्दों के विशेष प्रतिनिधियों की 16वीं वार्ता 28 जून को पेइचिंग में शुरू हुई। चीन के विशेष प्रतिनिधि, चीनी स्टेट कौंसुलर यांग च्हछी और भारत के विशेष प्रतिनिधि, भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिव शंकर मेनन ने चीन-भारत सीमा मुद्दे का समाधान और द्विपक्षीय संबंधों का विकास करने पर ज़ोर दिया।
चीन-भारत सीमा मसले के विशेष प्रतिनिधियों का वार्ता तंत्र वर्ष 2003 स्थापित किया गया, जो चीन व भारत के बीच सीमा मुद्दे के समाधान का एक अहम हिस्सा है।
(मीनू)