दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति पार्क गेन-ह्वे ने 28 जून को कहा कि पिछले बीस सालों में दक्षिण कोरिया और चीन के आर्थिक सहयोग में हासिल प्रगति को देखते हुए लगता है कि भविष्य में हमें साथ मिलकर उच्च मूल्य वर्धित उद्योगों में सहयोग करना चाहिए। वे आशा करती है कि चीनी उद्यमी दक्षिण कोरियाई उद्यमियों के साथ अधिक सहयोग कर सकेंगे।
पार्क गेन-ह्वे ने यह भी कहा कि चीन, दक्षिण कोरिया का सब से बड़ा व्यापारिक साझेदार है, जबकि दक्षिण कोरिया चीन का तीसरा बड़ा व्यापारिक साझेदार है।