दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क गुन ह्वो ने 27 जून को पेइचिंग पहुंचकर चीन की यात्रा शुरू की। 27 जून दोपहर को आयोजित वार्ता में चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग और पार्क गुन ह्वो ने कहा कि दोनों देश कोरियाई प्रायद्वीप में गैर नाभिकीयकरण पर कायम रहने के साथ साथ उत्तर-पूर्व एशिया की शांति और स्थिरता बनाए रखने की पूरी कोशिश करेंगे। दोनों नेताओं ने जल्द ही आपसी लाभ वाला मुक्त व्यापार समझौता संपन्न करने की अपील भी की।
"मैं चीन सरकार और चीनी जनता की ओर से राष्ट्रपति पार्क गुन ह्वो का हार्दिक स्वागत करता हूं। आप चीनी लोगों की पुरानी दोस्त हैं और कई बार चीन आ चुकी हैं। आशा है कि वर्तमान चीन यात्रा आपके लिए अविस्मरणीय होगी।"
दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति बनने के चार महीने बाद पार्क गुन ह्वो चीन के दौरे पर आई हैं। 27 जून को दोपहर शी चिनफिंग ने पेइचिंग स्थित जन वृहद भवन में उनके साथ वार्ता की। दोनों नेताओं ने चीन-दक्षिण कोरिया रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर सहमति हासिल की।
व्यापक विश्लेषकों के विचार में कोरिया प्रायद्वीप की स्थिति चीन और दक्षिण कोरिया के बीच सबसे अहम साझा हित से संबंधित है। वार्ता में दोनों नेताओं ने कोरियाई प्रायद्वीप पर गैर नाभिकीयकरण बढ़ाने में संलग्न रहने और स्थानीय शांति व स्थिरता बनाए रखने पर सहमति हासिल की। शी चिनफिंग ने कहा
"हम दोनों पक्ष सहमत हुए हैं कि कोरिया प्रायद्वीप में गैर नाभिकीयकरण पर कायम रहना चाहिए, कोरिया प्रायद्वीप की शांति और स्थिरना बनाए रखनी चाहिए और वार्ता के जिरए इस मामले का निपटारा करना चाहिए। अब कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति सक्रिय दिशा में बढ़ रही है। आशा है कि संबंधित पक्ष मौके का फायदा उठाकर छः पक्षीय वार्ता की शीघ्र बहाली के लिए कोशिश करेंगे। चीन दक्षिण और उत्तर कोरिया को संबंध सुधारने और सहयोग करने का समर्थन करता है, ताकि स्वतंत्र रूप से शांतिपूर्ण एकीकरण साकार हो सके।"
पिछले एक महिने में उत्तर कोरिया के दो उच्च स्तरीय अधिकारियों ने चीन की यात्रा की थी। उत्तर कोरिया के राष्ट्राध्यक्ष किम चोंग के विशेष दूत छो र्योंग हए ने चीन के दौरे पर आशा जताई कि छः पक्षीय वार्ता आदि व्यापक तरीकों के सलाह-मशविरे के जरिए संबंधित मामलों का उचित समाधान किया जाएगा। उत्तर कोरिया के उप विदेश मंत्री किम क्ये ग्वान ने भी पेइचिंग में कहा कि उत्तर कोरिया कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति शिथिल होना चाहता है और वार्ता के जरिए सवाल के निपटारे पर कायम रहेगा। इसके साथ साथ उत्तर कोरिया ने क्रमशः दक्षिण कोरिया और अमेरिका को वार्ता करने का सुझाव पेश किया, जिससे तनाव कम करने का संकेत मिला है।
इस पर पार्क गुन ह्वो ने वार्ता में कहा कि दक्षिण कोरिया चीन के साथ रणनीतिक संपर्क और सहयोग मजबूत करने को तैयार है, ताकि छः पक्षीय वार्ता की बहाली के लिए स्थिति तैयार हो सके। दक्षिण कोरिया वार्ता और विश्वास के आधार पर उत्तर कोरिया के साथ संबंध सुधारने में संलग्न करता है।
27 जून को चीन और दक्षिण कोरिया ने अर्थव्यवस्था, व्यापार, वित्त, तकनीक, ऊर्जा किफायत और समुद्री विज्ञान आदि के क्षेत्रों में सहयोग दस्तावेज संपन्न किए, जिनमें आर्थिक और व्यापारिक सहयोग उन्नत करने के बारे में ज्ञापन शामिल है। पार्क गुन ह्वो ने कहाः
"दोनों देशों का समान विचार है कि दक्षिण कोरिया और चीन की अर्थव्यवस्थाएं एक-दूसरे की पूरक हैं। दोनों देशों ने आर्थिक श्रेष्ठता बढ़ाने के लिए आर्थिक सहयोग व्यवस्था स्थापित करने का फैसला किया, ताकि अर्थव्यवस्था के सतत और दीर्घकालीन विकास में योगदान किया जा सके। इस स्थिति में दोनों देशों ने आर्थिक और व्यापारिक सहयोग उन्नत करने समेत कई ज्ञापन संपन्न किए और आर्थिक सहयोग का केन्द्र व्यापार व पूंजी से संचार, ऊर्जा, पर्यावरण और वित्त आदि क्षेत्रों तक बढ़ाने का फैसला भी किया।"