Web  hindi.cri.cn
यूरोपीय युवा फुटबाल चैंपियनशिप में स्पेन ने जीत ली
2013-06-27 18:00:25

यूरोपीय युवा फुटबाल चैंपियनशिप 18 जून की रात को येरूशलम में संपन्न हुई। फ़ाइनल में स्पेन ने 4:2 से इटली को हराकर चैंपियनशिप जीती। यह चौथा मौका है जब स्पेन ने यह टूर्नामेंट जीता है। अब पढ़िये इस बारे में एक रिपोर्ट।

स्थानीय समायानुसार रात को 7 बजे येरूशलम की टेडी स्टेडियम में कोई सीट खाली नहीं थी। यूरोपीय युवा फुटबाल चैंपियनशिप का फ़ाइनल मैच देखने लगभग 30 हजार दर्शक मौजूद थे।

फ़ाइनल में गोल करना युद्ध जैसा था। मैच शुरू होने के बाद केवल छह मिनट में स्पेनिश टीम ने एक गोल किया। फिर चार मिनट के बाद इटली ने जवाब में एक गोल दागा। लेकिन बाद में स्पेनिश टीम ने अपनी शक्ति दिखाकर बार-बार हमले किये। अंत में उसने 4:2 से मैच जीत लिया। प्रतियोगिता के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में फुटबाल प्रेमियों की आवाज़ आकाश में गूंज रही थी।

वर्ष 2011 में स्पेनिश टीम ने यूरोपीय युवा फुटबाल चैंपियनशिप जीती। इस वर्ष उसने फिर एक बार अपनी ताकत दिखाकर टूर्नामेंट जीता। और प्रशंसकों ने स्पेनिश टीम की खूब तारीफ़ की।

उन्होंने बहुत अच्छा काम किया, उन्हें जीत मिलनी चाहिये।

वे बहुत श्रेष्ठ हैं। उन्होंने हमें एक शानदार मैच दिखाया। दोनों टीमों के समर्थकों ने फ़ाइनल में छह बार गोल होते हुए देखे, यह बहुत अच्छा है।

हमें स्पेन बहुत पसंद है।

जानकारी के अनुसार स्पेनिश टीम के तीन खिलाड़ी अलवारो मोराता, थियागो अलकांतारा व इस्को इस बार के गोल्डन बूट पुरस्कार के पहले तीन स्थानों पर रहे। गौरतलब है कि इजराइल में इस्को बहुत लोकप्रिय हैं। टीम के मुख्य प्रशिक्षक जुलेन लोपेतेगुइ ने टीम की खूब प्रशंसा की।

उन्होंने कहा, हमारे विचार में टीम के प्रति खिलाड़ियों का विश्वास सबसे महत्वपूर्ण है। उनकी तकनीक बहुत अच्छी है। लेकिन अगर वे एक दूसरे पर विश्वास नहीं करते, तो वे बहुत मुश्किल से जीत पाते। महत्वपूर्ण बात यह है कि वे एक साथ सहयोग करके काम कर सकते हैं, और उच्च तकनीक को छोड़कर वे अपने साथी को विश्वास भी कर सकते हैं।

हालांकि इटली रनर अप है, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उसका प्रदर्शन अच्छा रहा है। खास तौर पर शक्तिशाली स्पेनिश टीम के मुकाबले में। इटली टीम के एक प्रशंसक ने कहा, मैं इटली की टीम को समर्थन देता हूं। हालांकि वे हार गयी, लेकिन प्रतियोगिता में उन्होंने बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। मुझे आशा है कि इजराइल में मैं फिर एक बार ऐसी प्रतियोगिता देख सकूंगा।

इटली की टीम के मुख्य प्रशिक्षक डैविस मानगिया ने कहा कि उनके खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। केवल कुछ अनुभव की कमी है। उन्होंने कहा, इटली की टीम के प्रशिक्षक के रूप में मुझे बहुत गर्व है। प्रतियोगिता के अंतिम समय तक खिलाड़ियों ने पूरी कोशिश की। कल मैंने उनके तनाव को कम करने के लिये प्रयास किया, मैं जानता हूं कि तनाव में वे अच्छी तरह से नहीं खेल सकते। मेरे ख्याल से हमारे खिलाड़ियों ने केवल कुछ चांस मिस किये, वे गलतियां नहीं हैं। यह अनुभव की कमी है। स्पेनिश टीम की अपेक्षा हमारा अनुभव बहुत कम है। और हमारे खिलाड़ी भी इतने भाग्यशाली नहीं हैं। पर वे सभी श्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।

यूरोपीय युवा फुटबाल चैंपियनशिप समाप्त हो गई। लेकिन इजराइली लोगों का जोश कम नहीं हुआ है। बीते दो हफ्तों में उन्हें रंगारंग फुटबाल के मैच देखने को मिले। और उन्हें आशा है कि भविष्य में इजराइल ज्यादा से ज्यादा इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन कर सकेगा। उन्होंने कहा, इजराइल को ऐसी प्रतियोगिता चाहिये। ताकि अधिक से अधिक लोग इजराइल में आकर यहां की सुन्दरता व आधुनिकता को देख सकें। यह हमारे लिये एक महत्वपूर्ण बात है। क्योंकि लोग इजराइल की यात्रा करते हैं, और यूरोपीय खिलाड़ी इजराइल में फुटबाल खेलते हैं। वे सभी यह देख सकते हैं कि इजराइल एक बहुत अच्छा देश है। यह हमारे लिये लाभदायक है।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040