Web  hindi.cri.cn
दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति का अहम चीन दौरा शुरू
2013-06-27 17:20:18

दक्षिण कोरिया की 18वीं राष्ट्रपति पार्क गेउन हये ने 27 जून की सुबह चीन पहुंचकर अपनी चार दिवसीय यात्रा शुरू की। राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी दूसरी यात्रा है। साथ ही यह पार्क गेउन हये की पहली राजकीय यात्रा है। दक्षिण कोरिया ने इस यात्रा को दिल का विश्वास नामक दौरा कहा है। जिसका मतलब दोनों पक्षों के आपसी विश्वास को मजबूत करना है। कुछ रिपोर्ट के अनुसार चीन की यात्रा के दौरान पार्क गेउन हये दक्षिण कोरिया की परंपरागत पोशाक में चीनी भाषा में भाषण देंगी, ताकि दोनों देशों की दूरी को कम किया जा सके।

चीन व दक्षिण कोरिया दोनों पक्षों द्वारा जारी खबरों के अनुसार यात्रा के दौरान चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिन फिंग पार्क गेउन हये के साथ वार्ता करेंगे। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग व एनपीसी की स्थाई कमेटी के अध्यक्ष च्यांग डे च्यांग पार्क गेउन हये से भेंट करेंगे। 29 जून को पार्क गेउन हये शीआन का दौरा करेंगी। पेइचिंग में वे एक विश्वविद्यालय में आगामी 20 वर्षों के उन्मुख दक्षिण कोरिया व चीन के बीच विश्वसनीय यात्रा के मुद्दे पर भाषण देंगी। और भाषण देने के बाद वे चीनी छात्रों के साथ वार्ता करेंगी। शीआन यात्रा के दौरान पार्क गेउन हये चीन स्थित दक्षिण कोरियाई उपक्रमों का दौरा करेंगी, और टेराकोटा वारियर्स देखेंगी। फिर 30 जून की शाम को वे स्वदेश वापस लौट जाएंगी।

छोंग वा डाए के राजनीति व सुरक्षा मामलों के प्रथम सचिव जू छुल की के अनुसार इस बार पार्क गेउन हये की चीन यात्रा को एक दिल की विश्वसनीय यात्रा कहा जा रहा है। इसका मतलब है वह सच्चे दिल से आदान-प्रदान और आपसी विश्वास को मजबूत करने का दौरा है। उन्हें आशा है कि इस चीन यात्रा से वे चीनी नेताओं के साथ आपसी विश्वास को मजबूत कर सकेंगी, दक्षिण कोरिया व चीन के बीच रणनीतिक सहयोग साझेदारी संबंधों और मजबूत कर सकेंगी। छोंग वा डाए के प्रवक्ता किम हाइंग ने भी इस महीने के आरंभ में यह कहा था कि दक्षिण कोरिया व चीन दोनों देशों के नेता आपसी लाभदायक सहयोग संबंधों की स्थापना पर सहमतियां प्राप्त करेंगे। और मुख्य तौर पर दक्षिण कोरिया-चीन मुक्त व्यापार समझौता समेत आर्थिक सहयोग, और सूचना व दूर संचार तकनीक, पर्यावरण की संरक्षण, ऊर्जा, वित्त आदि सहयोगों की चर्चा करेंगे।

दक्षिण कोरिया की आम राय है कि पार्क गेउन हये की चीन यात्रा व दोनों देशों के नेताओं की वार्ता के मुख्य मुद्दे गैर नाभिकीयकरण, मुक्त व्यापार समझौते की वार्ता और सांस्कृतिक आदान-प्रदान हैं। दक्षिण कोरियाई मीडिया के विचार में शिखर वार्ता द्वारा दोनों देशों को इस बात पर सहमति हासिल करने की संभावना होगी कि उत्तर कोरिया के नाभिकीय हथियारों को छोड़कर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में वापस लौटने को मजबूत किया जाएगा। मुक्त व्यापार समझौते पर यह वार्ता वर्तमान बातचीत में मौजूद मतभेदों को दूर करने के लिये लाभदायक है, और कारगर उपलब्धि हासिल करने को मजबूत करेगी। साथ ही पार्क गेउन हये चीन के विश्वविद्यालय में भाषण देंगी, और शीआन भी जाएंगी। इससे जाहिर है कि वे दोनों देशों के बीच मानवीय आदान-प्रदान व सांस्कृतिक आदान-प्रदान को मजबूत करना चाहती हैं।

दक्षिण कोरिया के इतिहास में पहली महिला राष्ट्रपति के रुप में पार्क गेउन हये पर विश्व का ध्यान केंद्रित हुआ है। इस वर्ष 25 फ़रवरी को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने कुल पांच पोशाक पहनी थी। उनमें दो दक्षिण कोरिया की परंपरागत ड्रेस हैं। गत महीने अमेरिका की यात्रा के दौरान भी उन्होंने कई बार परंपरागत पोशाक पहनी। इसलिये चीन दौरे में भी वे परंपरागत पोशाक के साथ दक्षिण कोरिया की परंपरागत संस्कृति दिखाएंगी।

इसके अलावा यात्रा के दौरान पार्क गेउन हये कई भाषण देंगी, उन में कम से कम एक बार वे चीनी भाषा में भाषण देंगी। पर इस बात की पुष्टि नहीं की गयी है।

चीन यात्रा के लिये पार्क गेउन हये समेत दक्षिण कोरिया सरकार ने लंबे समय से तैयारी की है। इस महीने की 21 से 23 तारीख तक उन्होंने किसी खुली गतिविधि का प्रबंध नहीं किया, और चीन यात्रा की खूब तैयारी की। छोंग वा डाए के प्रवक्ता के अनुसार पार्क गेउन हये ने स्वयं विदेश मंत्रालय द्वारा पेश भाषण को ठीक किया, और भाषण में कुछ अपने विचार डाले। इस बार के प्रतिनिधिमंडल में दस सरकारी अधिकारियों के अलावा 71 प्रतिनिधियों का एक आर्थिक दल भी शामिल हैं, जो इतिहास में एक नया रिकार्ड है।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040