संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन ने हाल में विश्व पूंजी रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल विदेशी पूंजी के आकर्षण की दृष्टि में बांग्लादेश भारत के बाद दक्षिण एशियाई देशों में दूसरे स्थान पर रहा। बांग्लादेश न्यूज 24 की वेबसाइट पर 26 जून को यह रिपोर्ट जारी की गई।
आंकड़ों के मुताबिक 2012 में बांग्लादेश ने 1 अरब 29 करोड़ डॉलर की प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी आकर्षित की, जो 2011 की तुलना में 13.75 प्रतिशत अधिक है। दक्षिण कोरिया, मलेशिया, मिस्र, ब्रिटेन, नीदरलैंड, थाईलैंड और चीन का हांगकांग विदेशी पूंजी के प्रमुख स्रोत देश और क्षेत्र हैं।
ऊर्जा मामलों के बंग्लादेशी प्रधानमंत्री के सलाहकार तौफीक-ई-इलाही चौधरी ने कहा कि यह एक सक्रिय संकेत है कि विश्व आर्थिक मंदी में विदेशी पूंजी की बढ़ोतरी आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी।
(ललिता)