दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन में इस साल शुरू से ही बड़े उलटफेर हो रहे हैं। प्रतियोगिता के पहले ही दौर में मैच हारने वाले स्पेन के रफ़ाएल नडाल के बाद बारी आई स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर की।
दूसरे दौर के मैच में तीसरी वरीयता प्राप्त फ़ेडरर हार गए। सात बार विंबलडन चैम्पियन रह चुके फ़ेडरर को यूक्रेन के सर्जेई स्टाकोवस्की ने चार सेटों के मैच में 6-7, 7-6, 7-5 और 7-6 से मात दी।
चोट के कारण आठ खिलाड़ी विंबलडन से हट गए। इन खिलाड़ियों में महिलाओं के वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त विक्टोरिया अज़ारेन्का और पुरुषों के वर्ग में छठी वरीयता प्राप्त जो-विल्फ़्रेड सोंगा भी शामिल हैं।