चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छोंग यीन ने 25 जून को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में चीन-भारत सीमा मामले पर आयोजित होने वाली 16 वीं वार्ता के बारे में कहा कि चीन व भारत सीमा मामले को हल करने के लिये अहम प्रयास कर रहे हैं,और पहले हुई बैठक में भी रचनात्मक परिणाम हासिल हुए।
ह्वा छोंग यीन ने कहा कि वर्तमान में चीन-भारत संबंध एक अच्छी दिशा में बढ़ रहे हैं और दोनों देशों ने सीमा मुद्दे पर प्रभाव का संचार किया है। जबकि सीमा क्षेत्र की स्थिति भी शांति बनाए रखी है। वर्तमान बैठक चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग की भारत की यात्रा के बाद आयोजित एक और उच्च स्तरीय संपर्क होगा, जिस पर चीन का बड़ा ध्यान देता है।दोनों पक्षों को नेताओं की पहल पर सीमा वार्ता जारी रखते हुए सीमा क्षेत्रों की शांति व स्थिरता बनाए रखनी है। ताकि द्विपक्षीय संबंधों के विकास को और आगे बढ़ाया जा सके।
चीन-भारत सीमा मामले पर चीन के विशेष प्रतिनिधि,स्टेट काउसलर यांग चे छीन के निमंत्रण पर भारत के विशेष प्रतिनिधि,भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन 28 से 29 जून को पेइचिंग में आयोजित चीन-भारत सीमा मसले पर 16वीं वार्ता में हिस्सा लेंगे।
अंजली