भारत के उत्तराखंड में बाढ़ राहत और बचाव कार्य में लगे एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से 8 लोग मारे गए।
स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय वायु सेना में शामिल रूस निर्मित एमआई-17 हेलिकॉप्टर राहत और बचाव कार्य के बाद वापस लौटते समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
हादसे के वक्त हेलिकॉप्टर में कुल 20 लोग सवार थे, इनमें चालक दल के सदस्यों के अलावा आईटीबीपी के 6 और 9 बचाव कर्मी शामिल हैं। दुर्घटना में मारे गए 12 लोगों के शव मिल चुके हैं, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
दुर्घटना की विशेष वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि ख़राब मौसम दुर्घटना की वजह हो सकता है।
भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मृतकों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने आपदा के शिकार हजारों लोगों को बचाने के लिए अपना जीवन त्याग दिया, वे लोग राष्ट्रीय नायक हैं।