पाकिस्तान के कराची, बान्नू व अवारन क्षेत्र में 26 जून को हुए विस्फोटों में कम से कम 13 लोगों की मौत हुई, और अन्य 18 लोग घायल हुए। पाक मीडिया की रिपोर्ट में यह कहा गया है।
उसी दिन सुबह कराची स्थित सिंध प्रांत के उच्च न्यायालय के आसपास एक सड़क पर विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 9 व्यक्तियों की मौत हुई, और अन्य 15 लोग घायल हुए। बम एक मोटरसाइकिल पर रखा हुआ था। घटना के वक्त कोर्ट के न्यायाधीश मकबूल बक़र की कार वहां से गुजर रही थी, रिमोट कंट्रोल के ज़रिए विस्फोट किया गया। पुलिस के अनुसार इस बार हमले का निशाना मक़बूल को बनाया गया था। कार का चालक घटनास्थल पर ही मारा गया। जबकि बक़र भी गंभीर रूप से घायल हुए।
दूसरा विस्फोट खैबर पखतुनख्वा प्रांत के बन्नू क्षेत्र में हुआ। रास्ते पर रखे बम की चपेट में स्थानीय सुरक्षा कमेटी के अध्यक्ष की गाड़ी आई। गाड़ी में बैठे हुए अध्यक्ष समेत तीन लोग मारे गये।
तीसरा विस्फोट अवारन क्षेत्र में हुआ, जिससे कम से कम एक सुरक्षा कर्मी की मौत हो चुकी है, और अन्य तीन लोग घायल हुए हैं।
चंद्रिमा