बांग्लादेशी सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश सुरेन्द्र कुमार सिन्हा के अनुसार बांग्लादेश भारत से न्यायिक प्रशिक्षण मिलने की आशा करता है।
सिन्हा के नेतृत्व में 5 सदस्यों से गठित बांग्लादेश का न्यायिक प्रतिनिधिमंडल वर्तमान में नई दिल्ली में है। सिन्हा ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय न्यायिक कॉलेज में सख्त न्यायिक प्रशिक्षण ने उन पर गहरी छाप छोड़ी है। उन्होंने भारतीय सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अल्तमस कबीर को निमंत्रण दिया। और उम्मीद जताई कि कबीर बंग्लादेश में न्यायाधीशों के प्रशिक्षण में मदद देंगे।
कबीर ने कहा कि भारत व बंग्लादेश के बीच एक समझौता संपन्न हुआ है, इसके तहत भारत बांग्लादेश के न्यायाधीशों को न्यायिक प्रशिक्षण देगा।
(मीनू)