अफ़गानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबानी आतंकियों ने 25 जून की सुंबह राष्ट्रपति भवन पर आत्मघाती हमला किया। भारतीय समाचार पत्र हिंदुस्तान ने इस बारे में रिपोर्ट जारी की है।
अफ़गान सैन्य प्रवक्ता के मुताबिक हमला सुबह साढ़े छह बजे हुआ। हमलावरों ने पहले एक कार बम विस्फोट किया,फिर सुरक्षा बलों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई। घटनास्थल से लगातार विस्फोट की आवाज़ आ रही थी। बताया जाता है कि एक हमलावर गोलीबारी में मारा गया, जबकि दूसरे हमलावर के मरने की ख़बर नहीं है। हमले के वक्त राष्ट्रपति हामिद करज़ई अफगान युवा प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर रहे थे, जो कट्टरपंथी समूहों के साथ शांति वार्ता के संबंध में आयोजित हुई थी।
तालिबान ने एक बयान जारी करते हुए इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है। वहीं तालिबान प्रवक्ता ज़बिहउल्लाह मुजाहिद ने उम्मीद जताई कि अमेरिका और अफगान सरकार के साथ शांति वार्ता शुरू होगी। और इसके लिए कतर में एक कार्यालय स्थापित किया गया है। लेकिन कहा कि तालिबान हिंसा नहीं छोड़ सकता है, और अफ़गानिस्तान के अन्य क्षेत्रों में सेना पर हमले जारी ऱखेगा।