संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने उत्तर भारत में बाढ़ से लोगों के हताहत होने और मकान व बुनियादी संस्थापनों के नष्ट होने पर दुख जताया है।
बान की मून ने अपने प्रवक्ता के जरिए यह बयान जारी किया।
उन्होंने बयान में बाढ़ ग्रस्त लोगों, भारत सरकार, मृतकों के परिजनों और घायलों को संवेदना दी। उन्होंने भारत सरकार और विभिन्न प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभागों द्वारा उठाए गए आपात कदमों की प्रशंसा की और कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ हर समय पुनर्निमाण के लिए भारत को सहायता देने को तैयार है।
(ललिता)