बांग्लादेश इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल और स्ट्रेटेजिक स्टडीज (बीआईआईएसएस) ने राजधानी ढाका में चीन-बांग्लादेश राजनीतिक और आर्थिक संबंध संगोष्ठी आयोजित की। बांग्लादेश स्थित चीनी कार्यवाहक शू क्वांगचो और बांग्लादेश के विदेश सचिव शाहिदुल हक संगोष्ठी में उपस्थित हुए।
संगोष्ठी में मौजूद प्रतिनिधियों ने कहा कि बांग्लादेश और चीन के बीच राजनयिक संबंध स्थापना के बाद से अब तक द्विपक्षीय संबंध अच्छी तरह विकसित हो रहे हैं। बांग्लादेश-चीन मैत्री का मजबूत आधार है। पिछले करीब 30 सालों में चीन ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं। बांग्लादेश को चीन के विकास के मौके का फायदा उठाकर आगे बढ़ना चाहिए। दोनों देशों को अर्थव्यवस्था, व्यापार, बुनियादी संस्थापनों के निर्माण, विज्ञान, तकनीक, संस्कृति और शिक्षा आदि क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने की ज़रूरत है।
शू क्वांगचो ने कहा कि चीन-बांग्लादेश संबंध विकास के अच्छे दौरे से गुजर रहे हैं। दोनों के बीच आर्थिक सहयोग की बड़ी निहित शक्ति है। चीन बांग्लादेश के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को तैयार है और बांग्लादेश को भरसक सहायता देना चाहता है।
हक ने कहा कि बांग्लादेश चीन और भारत द्वारा प्रस्तुत बांग्लादेश-चीन-भारत आर्थिक कॉरिडोर का समर्थन करता है और संयुक्त कार्य दल में सक्रिय रूप से भाग लेगा।
(ललिता)