संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने उत्तर पाकिस्तान के गिलगित क्षेत्र में विदेशी पर्यटकों की हत्या पर आश्चर्य जताया है। साथ ही उन्होंने पाक सरकार से तत्काल कदम उठाकर अपराधियों को सज़ा देने की अपील भी की।
23 जून को अपने प्रवक्ता के ज़रिए जारी बयान में उन्होंने मृतकों के प्रति शोक प्रकट किया, और मृतकों के परिजनों को सांत्वना भी दी।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में पाकिस्तान में आतंकी हमले व विस्फोटों में तेज़ी आई है। बीते कई हफ्तों में कई नागरिक मारे गये हैं। बान की मून ने इस पर बड़ा ध्यान दिया है। उन्होंने फिर दोहराया कि संयुक्त राष्ट्र संघ पाक सरकार को आतंकवाद व उग्रवाद का विरोध करने का समर्थन देता है। साथ ही उन्होंने पाक सरकार से सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिये फ़ौरन कदम उठाकर अपराधियों को सज़ा देने का आग्रह भी किया।
चंद्रिमा