Web  hindi.cri.cn
एनपीसी के तिब्बती प्रतिनिधिमंडल ने न्यूयार्क की यात्रा की
2013-06-23 18:33:07

चीन की राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा यानी एनपीसी के तिब्बती प्रतिनिधिमंडल ने 22 जून को न्यूयार्क पहुंचकर वहां रह रहे चीनियों और प्रवासी चीनियों व तिब्बती लोगों के साथ एक बैठक आयोजित की, और पत्रकार सम्मेलन भी बुलाया। उन्होंने व्यापक रूप से तिब्बत में आर्थिक व सामाजिक विकास, धार्मिक विश्वास की स्वतंत्रता, प्राकृतिक पर्यावरण के संरक्षण आदि के बारे में जानकारी दी।

एनपीसी के प्रतिनिधि, तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की कमेटी के उपसचिव, तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की एनपीसी की स्थाई कमेटी के अध्यक्ष बाए मा छी लिन के नेतृत्व वाले तिब्बती प्रतिनिधिमंडल ने 22 जून को न्यूयार्क की यात्रा की। और वहां रह रहे चीनियों और प्रवासी चीनियों, खासतौर पर तिब्बती लोगों के साथ प्रत्यक्ष आदान-प्रदान किया। साथ ही संवाददाताओं के सवालों का का जवाब भी दिया।

महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रतिनिधिमंडल ने इस यात्रा के दौरान कनाडा व अमेरिका में कई बार विदेश में रह रहे तिब्बतियों, विशेषकर नयी पीढ़ी के तिब्बती लोगों से संपर्क रखा। बाए मा छी लिन ने उन्हें अक्सर घर वापस आने का स्वागत किया। उन्होंने तिब्बती भाषा में यह कहा कि आप लोग देखने या रहने के लिये घर वापस आ सकते हैं। हमारे द्वार हमेशा खुले हैं। और आप लोगों का स्वागत है।

बाए मा छी लिन ने परिचय देते हुए कहा कि वर्तमान में लगभग 2 लाख तिब्बती विश्व की विभिन्न जगहों में रह रहे हैं, उनमें भारत, नेपाल, कनाडा, स्विजरलैंड व अमेरिका आदि देश शामिल हैं। हाल के कई वर्षों में तमाम तिब्बतियों ने चीन वापस आने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बहुत कई तिब्बती चीन आ चुके हैं, लेकिन उनमें अधिकतर लोग बूढ़े हैं। युवा पीढ़ी के लोग कम है। पर तिब्बती युवाओं ने यह भी कहा है कि वे स्थिति के अनुसार अपना विचार बदलेंगे।

बाए मा छी लिन ने कहा कि विदेश में रह रहे तिब्बतियों के विचार व स्थिति को जानना हमारे लिये बहुत महत्वपूर्ण है। यह भी इस यात्रा में उनकी एक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि अब हम जानते हैं कि विदेश में रह रहे चीनियों व प्रवासी चीनियों तथा तिब्बती बंधुओं से जुड़े कार्य कैसे अच्छी तरह से चला जाएंगे। और देश की समृद्धि को कैसे एक साथ विकसित किया जाएगा। हमें विदेश में रह रहे तिब्बती लोगों के जीवन पर ज्यादा ध्यान देना चाहिये।

न्यूयार्क तिब्बती प्रतिनिधिमंडल की यात्रा का अंतिम पड़ाव है। इससे पहले प्रतिनिधिमंडल ने क्रमशः कनाडा के टोरंटो व ओटावा और अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन की यात्रा की, और दस से ज्यादा गतिविधियों का आयोजन किया। सदस्यों ने व्यापक रूप से सरकारी अधिकारियों, संसद सदस्यों, थिंक टैंक के विद्वानों समेत उत्तर अमेरिका समाज के विभिन्न जगतों के लोगों से संपर्क रखा। बाए मा छी लिन ने कहा कि इस तरह के सीधे आदान-प्रदान का मौका बहुत कम मिलता है। इसका उत्तरी अमेरिका के विभिन्न लोगों ने भी स्वागत किया।

वहीं बाए मा छी लिन ने अपने हाथों से बैठक में उपस्थित व्यक्तियों को हाडा भेंट कर शुभकामनाएं दीं।

(चंद्रिमा)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040