उत्तर पाकिस्तान के गिलगित क्षेत्र में 23 जून को बंदूकधारियों द्वारा हमला किया गया, जिससे 2 चीनी नागरिकों समेत 9 विदेशी पर्यटकों की मौत हो गयी।
पाक पुलिस ने बताया कि उत्तर पाकिस्तान के सुदूर इलाके में स्थित एक होटल में 23 जून की रात 12 बजकर 30 मिनट पर कुछ अज्ञात सशस्त्र व्यक्तियों ने गोलीबारी की, और वहां ठहरे 9 विदेशियों को मार डाला, जिनमें चीन, रूस, यूक्रेन के पर्यटक शामिल हैं। उनके अलावा एक स्थानीय पर्यटक गाइड भी हमले में मारा गया।
चीनी दूतावास के अनुसार हमले में 2 चीनी नागरिक मारे गए और एक चीनी बाल-बाल बच गया। अन्य मृतकों में एक अमेरिकी-चीनी भी शामिल है।
पाक राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस हमले की निंदा की। पाक तालिबान ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है।
(मीनू)