संयुक्त राष्ट्र महासचिव के उप प्रवक्ता एडुआर्डो डेल बुय ने कहा कि अफ़गानिस्तान की स्थायी शांति सिर्फ राजनयिक प्रक्रिया के माध्यम से हासिल की जा सकती है।
संयुक्त राष्ट्र प्रासंगिक जनादेश के अनुसार "अफगान जनता अपने देश का नेतृत्व करने " की प्रक्रिया बढ़ाना जारी रखेगी। डेल बुय का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र का अफगान सहायता मिशन इस जनादेश का पालन करते हुए शांति प्रक्रिया को पूरा करने के लिये अहम प्रयास करेगा।
अफगान तालिबान के प्रवक्ता ने 18 जून को क़तर की राजधानी दोहा में शांति वार्ता कार्यालय स्थापित करने की घोषणा की। अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी सरकारी प्रतिनिधि 20 जून को अफगान तालिबान से दोहा में मुलाकात करेंगे। लेकिन अमेरिका के कार्रवाई से असंतोष की वजह से अफगान राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 19 तारीख को अफगान-अमेरिका द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते की चौथी वार्ता को रोकने का फैसला किया।
अंजली